अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन शिलोंग शाखा की
स्थापना २३ जुलाई २००१ को
पुष्पा बजाज की अध्यक्षता में
श्रीमती जेठी देवी अगरवाल, श्रीमती सत्यभामा देवी चोखानी, श्रीमती किरण देवी अगरवाल, श्रीमती कलावती देवी शर्मा एवं उषा गोयनका, पिंकी चचान, आशा जस्रासरिया, राजेश्वरी चोखानी, वंदना चौधरी, संगीता चोखानी, शारदा चोखानी, श्रुति खेमानी की उपस्थिति में राजस्थान विश्राम भवन के परिसर में विधिवत रखी गई .
सेवाएं :
बाबा रामदेव मन्दिर निर्मांण
बाबा रामदेव रसोई गृह निर्माण
बाबा रामदेव मन्दिर उत्सव : 6
बाबा रामदेव नियमित पूजा
संदीपन पत्रिका प्रकाशन
राम कथा : मथुरा के युवा संत रसिया बाबा
अंजलि सिनेमा हॉल में भव्य धार्मिक समारोह
दीपावली एक्जीविसन अल्पाईन होटल
संदीपन पत्रिका विमोचन अल्पाईन
आर्थिक सहयोग 5100
गोलब्लडर आपशेसन
सेल्फ ग्रुमिगं क्लास
कुकिंग क्लास
होली दीवाली प्रीति सम्मेलन
प्रथम अध्यक्षा : पुष्पा बजाज के कार्यकाल की कार्यक्रमों की झलकियाँ
९ दिसम्बर २००१
बाबा रामादोवा जी के मंदी स्थापना के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा करते हुए अपनी धर्मपत्नी के साथ
श्री गौरीशंकर जी जसरसरिया
शिलांग शाखा की सदस्याएं
पूर्वोतर भारत की प्रथम हिंदी पत्रिका संदीपन का विमोचन
२३ जुलाई २००३
श्री सुंदर कांड समिति तिनसुखिया द्वारा प्रस्तुत सुंदर कांड आयोजन में
अतिथियों का स्वागत करते हुए तत्कालीन मारवारी सम्मलेन के सचिव श्री ओमप्रकाश जी अगरवाल
अंजलि सिनेमा हल में सुंदर कांड समारोह में सदस्याए
संदीपन के वर्षी अंक का विमोचन करती हुई अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन की
पूर्वोत्तर अध्यक्षा श्रीमती प्रेमलता खंडेलवाल
निरुपमा अगरवाल कुकिंग क्लास कराती हुई
सेल्फ ग्रूमिंग के कोर्स में उदृत हुई लड़कियों को सर्टिफिकेट देती हुई श्रीमती सत्यभामा चोखानी साथ में
श्रीमती उषा गोयनका वा पिंकी चचान
शिलोंग शाखा द्वारा आयोजित वृन्दावन के सुप्रसिद्ध संत श्री रसिया बाबा द्वारा आयोजित रामकथा के दौरान झांकियां
शिलोंग शाखा द्वारा आयोजित वृन्दावन के सुप्रसिद्ध संत श्री रसिया बाबा द्वारा आयोजित रामकथा के दौरान झांकियां
अध्यक्षा
कलावती शर्मा
सत्र : २००४ - 2006
सचिव : राजेश्वरी चोखानी
कलावती शर्मा
सत्र : २००४ - 2006
सचिव : राजेश्वरी चोखानी
कोषाध्यक्षा : मधूबाला
उपाध्यक्षा : ललिता चोखानी
सहसचिव : कनक गोयल
सलाहकार : वरिष्ठ सदस्याएं
सेवाएं :
बाबा रामदेव मन्दिर उत्सव : 5
बाबा रामदेव नियमित पूजा
संदीपन वेबसाईट विमोचन पोलो टावर्स
होली सांस्कृतिक कार्यक्रम
महादेव खोला स्ट्क्चर निर्माण
बाबा का नौ दिवसीय कार्यक्रम
टेलीफोन डायरी के लिए प्रयास
संदीपन केलेन्डर
निः शुल्क शिक्षा : राजस्थान
जरूरतमंद को सिलाई मशीन
होली दीवाली प्रीति सम्मेलन
के कार्यकाल में किये जाने वाले कार्यक्रमों की झलकियाँ
२००४
होली का रंगारंग कार्यक्रम
२००५
पूर्वोत्तर भारत की प्रथम बेबसाईट संदीपन के विमोचन के अवसर पर
राज्यपाल श्री जैकब जी का सम्मान करती हुई श्रीमती ममता सुराना
समाज के गणमान्य व्यक्ति
उक्त अवसर पर दीप प्रज्वलित करते हुए मेघालय के राज्यपाल श्री जैकब साहब
समितिय की सदस्याएं
बेबसाईट लंच करते हुए श्री जैकब साहब साथ में समाज के गणमान्य व्यक्तिगन
उक्त अवसर पर स्वागत गीत गति सदस्याएं
अध्यक्षा
पिंकी चाचान
सत्र : २००६ - २००८
कोषाध्यक्षा : ललिता चोखानी
उपाध्यक्षा : राजेश्वरी व सबिता
सहसचिव : वन्दना व कनक
सलाहकार : उषा गोयनका
कार्यक्रम
सावन का मेला
माह : जुलाई : २००६
स्थान : राजस्थान विश्राम भवन
माह : जुलाई : २००७
स्थान : राजस्थान विश्राम भवन
मारवाडी समाज की टेलीफोन डायरी
होली दीवाली प्रीति सम्मेलन
बाबा राम देव मंदिर
नित्य पूजा
भादो महोत्सव : २००६ - २००८
माघ महोत्सव : २००७ - २००८
सेल्फ ग्रुमिंग कोर्स
अल्पाईन
सेवा : शुभम चेरिटेबल असोसिएसन
नारायण सेवा संसथान
२१०००/- का अनुदान
3 बच्चो का इलाज
सामुहिक प्रार्थना : प्रात्येक माह
फ्री मेडिकल कैम्प
एकुप्रेसर सुजोक
जनजाति सेवा
कल्याण आश्रम
स्वरोजगार
निः शुल्क विकलांग सेवा
निः शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण
निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण
निः शुल्क बुनाई प्रशिक्षण
निः शुल्क कढाई प्रशिक्षण
निः शुल्क नीटिंग प्रशिक्षण
निः शुल्क पेंटिंग प्रशिक्षण
निः शुल्क स्कूल शिक्षा
20 बच्चों की शिक्षा
सत्संग विहार शिलांग
मन्दिर में टाइल्स
सामुहिक प्रार्थना
कार्यक्रमों की झलकियाँ
समिति द्वारा नारायण सेवा संसथान में २१००० का अनुदान लेते हुए
नारायण सेवा संसथान के प्रमुख श्री कैलाश जी मानव
पूर्वोतर के प्रथम कार्यकारिणी बैठक के दरम्यान संबोधित करती हुई रास्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अरुणा जैन
साथ में पूर्वा रास्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती जया दोकनिया
शिलोंग शाखा की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती कलावती शर्मा रास्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अरुणा जैन का सम्मान करती हुई.
शिलोंग शाखा की सलाहकार श्रीमती संतोष बजाज पूर्व रास्ट्रीय अध्यक्षा को फूलों का गुलदस्ता भेंट करती हुई.
शिलोंग शाखा की सदस्य श्रीमती कुसुम अगरवाल पूर्व रास्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती जया दोकनिया का सम्मान करती हुई.
पूर्व कोशाध्यक्ष माला गोयनका रास्ट्रीय अध्यक्षा से भेंट स्वीकार करती हुई.
शिलांग शाखा सदस्य शारदा चोखानी रास्ट्रीय अध्यक्षा से भेंट स्वीकार करती हुई
कार्यकारिणी की बैठक
उक्त अवसर पर मीना अगरवाल वा सिल्की बजाज द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम
उक्त अवसर पर सम्मलेन के सद्स्यगन श्री संतोष जी चाचन मारवाड़ी सम्मलेन शिलोंग के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम जी चोखानी सचिव श्री सजन जी थर्ड श्री ओमप्रकाश जी अगरवाल श्री बिमल जी बजाज व् श्री रामावतार जी बजाज साथ में रास्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अरुणा जैन
अध्यक्षा
जयश्री झुनझुनवाला
सत्र : २००८ - २०१०
अखिल भारतीय मारवारी महिला समेलन शिलोंग ब्रांच
सचिव : मंजू डिडवानिया
जयश्री झुनझुनवाला
सत्र : २००८ - २०१०
अखिल भारतीय मारवारी महिला समेलन शिलोंग ब्रांच
सचिव : मंजू डिडवानिया
कोषाध्यक्षा : ऋतू अगरवाल
उपाध्यक्षा : राजेश्वरी चोखानी व सबिता अगरवाल
सहसचिव : वन्दना चोधरी व कनक गोएल
कार्यक्रम
सावन का मेला
माह : जुलाई : २००८
स्थान : राजस्थान विश्राम भवन
माह : जुलाई : २००९
स्थान : चोखानी निवास
जुलाई : २००९
बाबा राम देव मंदिर
नित्य पूजा
भादो महोत्सव : २००८ - २००९
माघ महोत्सव : २००८ - २०१०
सेवा : शुभम चेरिटेबल असोसिएसन
नारायण सेवा संस्था
8 बच्चो का इलाज
सामुहिक प्रार्थना : प्रात्येक माह
फ्री मेडिकल कैम्प
मौसिम ग्राम में अपे्रल माह में वितरण :
व्हीलचेयर : 25
हीयरींग मशीन : 60
व्हाईट केन : 60
बैशाखी : 30
शल्य चिकित्सा में सहायता
ब्रेन ट्यूमर का आप्रेसन
जनजाति सेवा
कल्याण आश्रम
स्वरोजगार
निः शुल्क विकलांग सेवा
निः शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण
निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण
निः शुल्क बुनाई प्रशिक्षण
निः शुल्क कढाई प्रशिक्षण
निः शुल्क नीटिंग प्रशिक्षण
निः शुल्क पेंटिंग प्रशिक्षण
निः शुल्क स्कूल शिक्षा
20 बच्चों की शिक्षा
किडनी आप्रेसन
१ लाख की सहायता
रास्ट्रीय अध्यक्षा का स्वागत
जनवरी २००९
सबिता अगरवाल
(अध्यक्षा)
(अध्यक्षा)
अखिल भारतीय मारवारी महिला समिति शिलोंग शाखा
सत्र : २०१०-२०१२
ऋतू अग्रवाल (सचिव)प्रथम बैठक निवास स्थान (पुष्पा बजाज)
दिनांक : बृहस्पति वार २९ अप्रेल २०१०
साबित अगरवाल की अध्यक्षा में पर रखी गई.
गिनी देवी, किरण देवी, चंदा देवी सुराना, पुष्पा बजाज, पिंकी चाचन,चन्द्र कला शर्मा, कुसुम अगरवाल, शोभा अगरवाल,स्नेहलता जलेवा, कनक गोएल, सुमन बोथरा, रंजू लुनिया, संगीता लुनिया, ममता सुराना, बिनीता जाजोदिया, ज्योति चोधरी एवं सिल्की बजाज की उपस्थिति में सर्व सम्मति से ऋतू अगरवाल को सचिव व वंदना चोधरी को कोशध्याक्षा का दायित्वा सौंपा गया.
इस अवसर पर पूर्वा अध्यक्षा जैश्री झुनझुनवाला व् पूर्व सचिव मंजू डिडवानिया को धन्यवाद के साथ बिदाई दी गई. पूर्व कोशध्याक्षा ऋतू अगरवाल ने धन्यबाद के साथ समिति की गई एवम २००८ से २०१० तक किये जाने वाले कार्यक्रमों की सुचना व हिसाब किताब बताया.
पुष्पा बजाज द्वारा बने गई शिलोंग शाखा की बेबसाईट का सबने आनंद लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें