शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2011

शिलांग अगरवाल समिति



शिलांग  अगरवाल  समिति  द्वारा अग्रसेन जयंती  का आयोजन स्थानीय एम्. जे. टावर में दिनांक 28 सितम्बर 2011 को. सांय 7 बजे से किया गया.
इस अवसर पर शिलांग अगरवाल समाज के सभी वर्ग के लोंगो ने उत्साह के साथ भाग लिया.
     
उक्त अवसर पर. शिलांग अग्रवाल समाज के जिन लडके लडकियों ने. वर्ष 2011 के अन्तर्गत. कक्षा दसवीं एवं इससे उपर की कक्षामें. उच्च अंक प्राप्त Top 10 करने का गौरव प्राप्त किया है. उन सबको विशेष रूप से सम्मानित किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: