शनिवार, 29 अक्तूबर 2011

श्री मारवाड़ी पंचायत, : उपलब्धिया

निःशुल्क  स्वास्थ  परिक्षण शिविर
२१ - २ - २०१० 
केंतोंमेंट बोर्ड शिलांग के साथ मिलकर   जे. आर. जी. केन्त्तोंमेंट  हास्पिटल में श्री मारवाड़ी पंचायत ने कुशल डाक्टरों की देखरेख में  निःशुल्क  स्वास्थ  परिक्षण शिविर लगाया. जिसमे जरुरत मंद समाज के सैकरों  वृद्ध युवा महिलाओं और बचों लाभान्वित हुए.

इस अवसर पर श्री मारवारी पंचायत द्वारा निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं.



श्री युगराज जैन का अभिनन्दन
२०-०८-२०१० 

शुभम चेरिटेबल असोसिएसन द्वारा आयोजित " बहना सुन मेरी कहना' कार्यक्रम में  मुंबई से आये प्रसिद्ध प्रवक्ता, कवि, कलाकार श्री युगराज जैन  का श्री मारवाड़ी पंचायत  शिलांग द्वारा अभिनन्दन किया गया.


उक्त कार्यक्रम में  समाज की महिलाओं व पुरुषों ने बड़ी तादाद में भाग लिया.
श्री मारवाड़ी पंचायत द्वारा इस अवसर पर प्रीति भोज का आयोजन किया गया.








अभिनन्दन समारोह
२६-१०-२०१०
श्री मारवाड़ी पंचायत की तरफ से श्री राजस्थान विश्राम भवन में  शिलांग समाज के गणमान्य व्यक्तियों के बीच, राजस्थान से निर्वाचित तीन सांसदों का  श्री राम सिंह केसवान, श्री अस्क अली  चाक, श्री भगतराम मेघवाल का अभिनन्दन किया गया.


दीपावली मिलन  समारोह
0६-११-२०१०

श्री मारवाड़ी पंचायत की तरफ से श्री राजस्थान विश्राम भवन में  दीपावली मिलन समारोह  का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें मारवाड़ी समाज के समाज के बुजुर्ग महिलाओं व युवाओं ने बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया.



proud   of   Meghalay 
०२-११-२०१०
श्री मारवाड़ी पंचायत द्वारा   proud of Meghalay : Chamber  of  Choir  का स्वागत किया गया.




Friendship  cum Help Camp
२९-११-२०१०
श्री मारवाड़ी पंचायत की और से  मेघालय राज्य के आदिवासी गांवों  (ईस्ट खासी हिल्स) में जाकर  २५००० नगद रुपयों के अलावा २०० कम्बल एवं अन्य सामग्रियां वितरित की गई.


होली  मिलन  समारोह
२०-०३-२०११ 

रंगों के त्यौहार होली पर श्री मारवाड़ी पंचायत ने आर्य समाज स्कुल प्रांगन में रंग गुलाल का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया. जिसका समाज के लोंगो ने भरपूर आनंद उठाया.
उक्त अवसर पर श्री मारवाड़ी पंचायत की तरफ से श्री राजस्थान विश्राम भवन में  होली  मिलन समारोह  का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें मारवाड़ी समाज के समाज के बुजुर्ग महिलाओं व युवाओं ने बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया.
अभिनन्दन   समारोह
2६-०३-२०११

श्री मारवाड़ी पंचायत की द्वारा  कर्नल धनीराम शाण्डिल, ए. आई, सी, सी. जेनरल सेक्रेटरी   एवं श्री संजय बापना  के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का होटल अल्पैन आयोजन किया. जिसमें डा. मुकुल संगमा (मुख्यमंत्री - मेघालय  ) डा. दी. दी. लापांग (मुख्य सलाहकार - राज्यपाल, मेघालय) , डा. फ्रीदय लिन्दोह (अध्यक्ष : मेघालय कोंग्रेस कमिटी)  एवं श्रीमती देबोराह मराक ( कार्यकारी अध्यक्ष  - मेघालय कांग्रेस कमिटी ) एवं शिलांग मारवाड़ी समाज के प्रमुख व्यक्तिगन उपस्थित हुए.

कोई टिप्पणी नहीं: