शनिवार, 29 अक्तूबर 2011

श्री मारवाड़ी पंचायत : स्थापना एवं परिचय



मारवाड़ी समाज  द्वारा स्थापित
 श्री मारवाड़ी पंचायत
शिलांग
स्थापना : २० मई २०२५

मारवाड़ी समाज के विकास  के लिए समर्पित श्री मारवाड़ी पंचायत की स्थापना मारवाड़ी समाज के विशिस्ट  महानुभावों द्वारा रखी गई.
तत्कालीन पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से एक संबिधान तैयार किया जिसमे इस बात का निर्णय हुआ की मारवाड़ी समाज द्वारा संचालित समस्त संस्थाएं श्री मारवाड़ी पंचायत के अंतर्गत मानी जाएँगी. 
श्री मारवाड़ी पंचायत के अंतर्गत आने वाली संस्थाओं का विवरण :

  1. श्री राजस्थान विश्राम भवन
  2. आर. बी. अनुपचंद हाई सेकेंडरी स्कुल    
  3. श्री शिलांग गौशाला
  4. श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर
  5. श्री मारवाड़ी पुस्तकालय 
  6. श्री हनुमान जयंती उस्सव समिति
  7. बारापथर स्मशान    

कोई टिप्पणी नहीं: