संदीपन : शिलांग मारवाड़ी समाज
शिलांग मारवाड़ी समाज का हार्दिक स्वागत!
सोमवार, 14 नवंबर 2011
श्री मारवाड़ी पंचायत : विशेष आयोजन
सोमवार, 7 नवंबर 2011
शनिवार, 29 अक्टूबर 2011
श्री मारवाड़ी पंचायत : स्थापना एवं परिचय
मारवाड़ी समाज द्वारा स्थापित
श्री मारवाड़ी पंचायत
शिलांग
स्थापना : २० मई २०२५
मारवाड़ी समाज के विकास के लिए समर्पित श्री मारवाड़ी पंचायत की स्थापना मारवाड़ी समाज के विशिस्ट महानुभावों द्वारा रखी गई.
तत्कालीन पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से एक संबिधान तैयार किया जिसमे इस बात का निर्णय हुआ की मारवाड़ी समाज द्वारा संचालित समस्त संस्थाएं श्री मारवाड़ी पंचायत के अंतर्गत मानी जाएँगी.
श्री मारवाड़ी पंचायत के अंतर्गत आने वाली संस्थाओं का विवरण :
- श्री राजस्थान विश्राम भवन
- आर. बी. अनुपचंद हाई सेकेंडरी स्कुल
- श्री शिलांग गौशाला
- श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर
- श्री मारवाड़ी पुस्तकालय
- श्री हनुमान जयंती उस्सव समिति
- बारापथर स्मशान
श्री मारवाड़ी पंचायत, : उपलब्धिया
निःशुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर
२१ - २ - २०१०
केंतोंमेंट बोर्ड शिलांग के साथ मिलकर जे. आर. जी. केन्त्तोंमेंट हास्पिटल में श्री मारवाड़ी पंचायत ने कुशल डाक्टरों की देखरेख में निःशुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर लगाया. जिसमे जरुरत मंद समाज के सैकरों वृद्ध युवा महिलाओं और बचों लाभान्वित हुए.इस अवसर पर श्री मारवारी पंचायत द्वारा निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं.
श्री युगराज जैन का अभिनन्दन
२०-०८-२०१०
शुभम चेरिटेबल असोसिएसन द्वारा आयोजित " बहना सुन मेरी कहना' कार्यक्रम में मुंबई से आये प्रसिद्ध प्रवक्ता, कवि, कलाकार श्री युगराज जैन का श्री मारवाड़ी पंचायत शिलांग द्वारा अभिनन्दन किया गया.
उक्त कार्यक्रम में समाज की महिलाओं व पुरुषों ने बड़ी तादाद में भाग लिया.
श्री मारवाड़ी पंचायत द्वारा इस अवसर पर प्रीति भोज का आयोजन किया गया.
अभिनन्दन समारोह
२६-१०-२०१०
श्री मारवाड़ी पंचायत की तरफ से श्री राजस्थान विश्राम भवन में शिलांग समाज के गणमान्य व्यक्तियों के बीच, राजस्थान से निर्वाचित तीन सांसदों का श्री राम सिंह केसवान, श्री अस्क अली चाक, श्री भगतराम मेघवाल का अभिनन्दन किया गया.
दीपावली मिलन समारोह
श्री मारवाड़ी पंचायत की तरफ से श्री राजस्थान विश्राम भवन में दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें मारवाड़ी समाज के समाज के बुजुर्ग महिलाओं व युवाओं ने बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया.
दीपावली मिलन समारोह
0६-११-२०१०
श्री मारवाड़ी पंचायत की तरफ से श्री राजस्थान विश्राम भवन में दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें मारवाड़ी समाज के समाज के बुजुर्ग महिलाओं व युवाओं ने बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया.
proud of Meghalay
०२-११-२०१०
श्री मारवाड़ी पंचायत द्वारा proud of Meghalay : Chamber of Choir का स्वागत किया गया.
Friendship cum Help Camp
२९-११-२०१०
श्री मारवाड़ी पंचायत की और से मेघालय राज्य के आदिवासी गांवों (ईस्ट खासी हिल्स) में जाकर २५००० नगद रुपयों के अलावा २०० कम्बल एवं अन्य सामग्रियां वितरित की गई.
होली मिलन समारोह
२०-०३-२०११
रंगों के त्यौहार होली पर श्री मारवाड़ी पंचायत ने आर्य समाज स्कुल प्रांगन में रंग गुलाल का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया. जिसका समाज के लोंगो ने भरपूर आनंद उठाया.
उक्त अवसर पर श्री मारवाड़ी पंचायत की तरफ से श्री राजस्थान विश्राम भवन में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें मारवाड़ी समाज के समाज के बुजुर्ग महिलाओं व युवाओं ने बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया.
अभिनन्दन समारोह
2६-०३-२०११
श्री मारवाड़ी पंचायत की द्वारा कर्नल धनीराम शाण्डिल, ए. आई, सी, सी. जेनरल सेक्रेटरी एवं श्री संजय बापना के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का होटल अल्पैन आयोजन किया. जिसमें डा. मुकुल संगमा (मुख्यमंत्री - मेघालय ) डा. दी. दी. लापांग (मुख्य सलाहकार - राज्यपाल, मेघालय) , डा. फ्रीदय लिन्दोह (अध्यक्ष : मेघालय कोंग्रेस कमिटी) एवं श्रीमती देबोराह मराक ( कार्यकारी अध्यक्ष - मेघालय कांग्रेस कमिटी ) एवं शिलांग मारवाड़ी समाज के प्रमुख व्यक्तिगन उपस्थित हुए.
श्री मारवाड़ी पंचायत : पदाधिकारी
मेघालय सोसाइटी एक्ट के अंतर्गत श्री मारवाड़ी पंचायत का रजिस्ट्रेसन १९८३ में किया गया.
रेजिस्ट्रेसन नंबर : ई. १६ (आर एस ) ३०/२००१/२८२
- श्री गिरधारीलाल शर्मा : अध्यक्ष
- श्री बिमल कुमार बजाज : उपाध्यक्ष
- श्री ओमप्रकाश अगरवाल : सचिव
- श्री मुरारीलाल चोखानी : कोषाध्यक्ष
- श्री बजरंगलाल शर्मा : पंच
- श्री रामगोपाल रुन्थ्ला : पंच
- श्री कुंजबिहारी अजमेर : पंच
- श्री गौरी शंकर चौधरी : पंच
- श्री बाबूलाल सुराना : पंच
- श्री किशनलाल टिबरेवाल : पंच
- श्री सजन कुमार थर्ड : पंच
श्री मारवाड़ी पंचायत : प्रतिक्रियाएं
शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2011
श्री राजस्थानी दुर्गा पूजा समिति : स्थापना
श्री राजस्थानी दुर्गा पूजा समिति
स्थापना: १९६१
संस्थापक सदस्य
स्वर्गीय नौरंग राय चाचान की प्रेरणा से श्री महाबीर चाचान, श्री संतोष चाचान, श्री गिरधारी जाजोदिया, श्री बिनोद मंदावेवाल्ला द्वारा १९६१ में श्री राजस्थानी दुर्गा पूजा समिति की स्थापना राखी गई.
जिसके तहत सर्व प्रथम राजस्थानी समाज द्वारा नवरात्र के शुभ अवसर पर दुर्गा पूजा का आयोजन १९६१ में चुन्ना गोदाम में मात्र १५ रूपए के चंदे से प्रारम्भ किया गया.
और १९६५ में राजस्थानी दुर्गा पूजा का आयोजन राजस्थान विश्राम भवन में किया जाने लगा.
और इस संस्था को साथ देने जो विशेष लोग आगे आये उनमें श्री रोहित सराफ, सुरेश सिंघानिया, रमेश बावरी, बनवारीलाल बजाज, श्यामसुंदर जलेवा, राजकुमार जलेवा, कैलाश सराफ, सजन चोधरी प्रमुख थे.
१९६१ में प्रारंभ की गई नवरात्र दुर्गा पूजा की यह परम्परा नित नई ऊँचाइयों को छूती हुई आज अपनी उंच परकस्ठा पर है.
इस पुनीत यज्ञ में स्वर्गीय नागरमल बावरी एवं स्वर्गीय श्यामलाल सिंघानिया का सहयोग सदैव याद रखा जायेगा .
और इसी तरह श्री राजस्थानी दुर्गा पूजा समिती अपनी निष्ठा, विश्वास, समर्पण की भावना से आगे बढती हुई १९८५ में रजत जयंती समारोह तक आ पहुंची.
श्री राजस्थानी दुर्गा पूजा समिती का रजत जयंती समारोह श्री ओमप्रकाश जी अगरवाल की अध्यक्ष में पुरे जोश खरोश के साथ मनाया गया. इस सुअवसर पर एक सोवेनिअर का प्रकाशन किया गया.
जिसके तहत सर्व प्रथम राजस्थानी समाज द्वारा नवरात्र के शुभ अवसर पर दुर्गा पूजा का आयोजन १९६१ में चुन्ना गोदाम में मात्र १५ रूपए के चंदे से प्रारम्भ किया गया.
प्रयास चाहे छोटा था, पर भावना सच्ची थी, लगन और विश्वास पक्का था.
करीब ४ वर्ष तक चुना गोदाम में ही यह आयोजन ऐसे ही सामान्य रूप से चलता रहा.
१९६४ स्वर्गीय श्रद्धेय गज्जानंद जी चाचान की प्रेरणा से यह आयोजन उनके गरीखाना निवास में किया गया.
चाचान परिवार की अगुवाई में किया गया यह प्रयास रंग लाने लगा .
धीरे धीरे समाज के अन्य लोग जुड़ते चले गए.
और इस संस्था को साथ देने जो विशेष लोग आगे आये उनमें श्री रोहित सराफ, सुरेश सिंघानिया, रमेश बावरी, बनवारीलाल बजाज, श्यामसुंदर जलेवा, राजकुमार जलेवा, कैलाश सराफ, सजन चोधरी प्रमुख थे.
१९६१ में प्रारंभ की गई नवरात्र दुर्गा पूजा की यह परम्परा नित नई ऊँचाइयों को छूती हुई आज अपनी उंच परकस्ठा पर है.
इस पुनीत यज्ञ में स्वर्गीय नागरमल बावरी एवं स्वर्गीय श्यामलाल सिंघानिया का सहयोग सदैव याद रखा जायेगा .
और इसी तरह श्री राजस्थानी दुर्गा पूजा समिती अपनी निष्ठा, विश्वास, समर्पण की भावना से आगे बढती हुई १९८५ में रजत जयंती समारोह तक आ पहुंची.
श्री राजस्थानी दुर्गा पूजा समिती का रजत जयंती समारोह श्री ओमप्रकाश जी अगरवाल की अध्यक्ष में पुरे जोश खरोश के साथ मनाया गया. इस सुअवसर पर एक सोवेनिअर का प्रकाशन किया गया.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)